भुवनेश्वर. ओडिशा के आंतरिक और तटीय जिलों में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार-शनिवार को कई जिले शीतलहर की चपेट में रहे. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने दी है. जानकारी के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में मौसम की स्थिति शुष्क रहेगी. रात के तापमान में और गिरावट या 2-3 दिनों में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. हालांकि, तटीय जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. आंतरिक क्षेत्रों में भी रात का तापमान सामान्य तापमान से 2-3 डिग्री कम हो जाएगा. शुक्रवार को फूलबानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस, दरिंगबाड़ी में 6 डिग्री, कोरापुट में 8.2, झारसुगुड़ा में 8.5 डिग्री, सुंदरगढ़ में 8.5 डिग्री, भवानीपाटना में 9, केंदुझर में 9.8, बौध में 10, बारिपदा में 10, बलांगीर में 10.6 सोनपुर में 11, संबलपुर में 11.2, टिटलागढ़ में 11.5, तालचेर में 12, मालकानगिरि में 12, नयागढ़ में 13.2, चांदबली में 13, बालेश्वर में 13.1, जाजपुर में 13.1, दाराबिश में 13.6, छतरपुर में 14.3, पारादीप में 15 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बारिपदा, सोनपुर और सुंदरगढ़ के आंतरिक क्षेत्रों घना कोहरा देखने को मिला. राजधानी कटक में 12 डिग्री सेल्सियस और भुवनेश्वर में 13.8 डिग्री तापमान रहा तथा आज सुबह कोहरे की स्थिति रही.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …