भुवनेश्वर. प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज पेट्रोल-डीजल गैस व अन्य अत्यावश्यक सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के मुख्यालय से लेकर एक रैली निकाली गई और मास्टर कैंटीन पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान कांग्रेस युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब पूरा मानवता कोरोना महामारी से पीड़ित है, तब राज्य व केंद्र सरकार लोगों को लोगों को रियायत देने की बजाय, उनसे मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की दल प्रति बैरल काफी कम है. ऐसे में सरकार पेट्रोल व डीजल को लगभग 85 रुपये प्रति लीटर पर बेच रही है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि सरकार एक ढंग से लोगों को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक माह में गैस की दर 100 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़कर 720 हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अच्छे दिन का जो सपना दिखाया गया था, अब वही प्रधानमंत्री जनता की नींद हराम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा से प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने मंत्रालय को चलाने में पूरी तरह से विफल हुए हैं. यदि पेट्रोल-डीजल तथा अन्य सामग्रियों की कीमतों में कमी नहीं की गई तो आगामी दिन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन को तेज करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष स्मृति रंजन लेंका, भुवनेश्वर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत पात्र व खुर्दा जिलाध्यक्ष स्वागत कर ने नेतृत्व किया. साथ में विधायक सुरेश राउतराय, ताराप्रसाद वाहिनिपति व अन्य नेता भी उपस्थित थे.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …