-
कंधमाल और गंजाम में बड़े अभियान में बड़ी सफलता
-
कोरापुट में 717 किलो गांजा बरामद
भुवनेश्वर. ओडिशा में गांजा के खिलाफ आज एक बड़े अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गंजाम और कंधमाल में 180 एकड़ में खड़ी फसल को नष्ट किया गया है, जबकि कोरापुट में 717 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
कंधमाल के जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के जाजेसपांगा, पियोनपंड़ा, पाड़ीपंगा और नुआसाही गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 120 एकड़ में खड़ी फसल को नष्ट किया गया है. साथ ही फिरिंगिया थाने में में एक मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि इससे पहले कल बालिगुड़ा थाने की पुलिस ने 150.5 किलो गांजा और एक टाटा इंडिका कार बरामद हुई थी. इसे लेकर बालिगुड़ा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
इधर, गंजाम जिले में सांखेमुंदेई ब्लॉक के अंतर्गत बोरई पहाड़ के पास केनुआगड़ा क्षेत्र में गंजाम पुलिस और आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आज 60 एकड़ से अधिक भूमि में गांजे की खेती को नष्ट कर दिया है. टीम ने केनुआगड़ा इलाके और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की, तो यहां 60 एकड़ से अधिक खेत में गांजे की खेती करते पाया गया. टीम ने इसे नष्ट करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया गया. ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों के दो प्लाटून और 20 मजदूरों को तैनात किया गया था. इससे पहले मंगलवार को पटापुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर के पास 20 एकड़ भूमि पर इसी तरह के एक ऑपरेशन के बाद गांजे को नष्ट कर दिया गया था.
इधर, कोरापुट के पुलिस अधीक्षक ने ट्विट कर बताया कि माछकुंड और पाडुवा थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर 717.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस दौरान तीन वाहन भी जब्त किये गये हैं तथा दो मामले दर्ज किये गये हैं.