भुवनेश्वर। नया मोटक यान कानून कड़ाई से लागू होने के बाद राज्य में दुर्घटनाओं में कमी आयी है। पिछले साल की तुलना में इस साल 4.5 प्रतिशत दुर्घटनाएं कम हुई हैं, जबकि दुर्घटनाओं में मौत होने की प्रतिशत में 12 प्रतिशत की कमी आयी है। बुधवार को भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह जानकारी दी गई है। बैठक में बताया गया कि इस साल सितंबर माह तक सड़क दुर्घटना में 4 हजार 115 लोगों की मौत हुई है। इस साल अभी तक 8 हजार शराबी ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है।बैठक में मुख्य सचिव असित त्रिपाठी, विकास आयुक्त सुरेश महापात्र व पुलिस महानिदेशक अभय तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Check Also
मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ
कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा खेती के प्रति …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
