-
पुलिस लेगी रिमांड पर
भुवनेश्वर. फर्जी नौकरी मामले में आकाश पाठक के हस्ताक्षर के नमूने की जांच होगी. इसके लिए पुलिस इनको रिमांड पर लेने वाली है. इससे पहले वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी अभय पाठक तीन दिन के रिमांड पर थे. पिछले सप्ताह राज्य सतर्कता द्वारा बड़े पैमाने पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अब टाटा कंपनी द्वारा नौकरी धोखाधड़ी के मामले में की गयी शिकायत की जांच के दौरान उनके गिरफ्तार बेटे आकाश को भी हस्ताक्षर के नमूने एकत्र करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. यह जानकारी मीडिया को पुलिस आयुक्त सुधांशु षाडंगी ने दी. पुलिस आयुक्त ने कहा कि हस्ताक्षर के नमूने टाटा कंपनी की ओर से वांछित नौकरी चाहने वालों को जारी किए गए नियुक्ति पत्रों पर कथित रूप से किये गए उनके हस्ताक्षरों की सत्यता का पता लगाने के लिए लिखावट ब्यूरो को भेजे जाएंगे. टाटा कंपनी द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि आकाश ने खुद को एक प्रबंध निदेशक (एमडी) होने का दावा किया तथा ओडिशा के बेरोजगार युवकों की नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया है. इसके एवज में उनसे पैसे ऐंठे गये हैं.