-
कहा- बीजद हमेशा किसानों के हित के लिए है खड़ी
-
न्यूनतम समर्थन मूल्य को दोगुना करने की मांग
भुवनेश्वर. भारत बंद की शुरुआत के साथ ही बीजू जनता दल ने भी किसानों की मांगों को समर्थन किया है. पार्टी ने आज कहा कि वह किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को दोगुना करने की अपनी मांग अड़ी है. स्वामीनाथन कमेटी ने भी यही सुझाया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्र ने आज कहा कि बीजू जनता दल हमेशा से स्वामीनाथन समिति द्वारा सुझाए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य को दोगुना करने की मांग कर रही है. हम अपने किसानों के लाभ के लिए ऐसा करना जारी रखेंगे. बीजद हमेशा किसानों के हित के लिए खड़ी है. पात्र ने कहा कि किसानों के सभी मुद्दों को हल करना और उनकी आशंकाओं को दूर करना महत्वपूर्ण मुद्दा है. बीजद को उम्मीद है कि मुद्दों को ईमानदारी से बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है और हम नौ दिसंबर को केंद्र सरकार और किसान समूहों के बीच होने वाली बातचीत के लिए तत्पर हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीजद ने नाटकीय ढंग से किसानों के बंद को समर्थन दिया था. बीजद सरकार ने बंद को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया. इसके लिए बीजद सरकार ने कोरोना संक्रमण का हवाला दिया है. इसके तुरंत बाद प्रमुख बस सेवा मो-बस के परिचालन को ठप करने की घोषणा की गयी. फिर आज बीजू जनता दल ने खुलकर किसानों की मांगों का समर्थन किया है.