
भुवनेश्वर. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर राज्य सरकार ने किसान मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को कानून व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस बल को भी सुरक्षा को लेकर तैनात किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख स्थानों, चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
