Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. ओडिशा में किसान आंदोलन को पूरा समर्थन देने वाली कांग्रेस पार्टी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपनी ताकत का इजहार भी किया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता राजधानी भुवनेश्वर में आज सुबह-सुबह सड़क पर उतर आए और दुकान-बाजार बंद करवा दिया. भुवनेश्वर में एकमात्र कांग्रेसी विधायक सूर राउतराय ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो कानून बनाया है वह किसानों के हित में नहीं है. कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है. यदि मोदी सरकार ने इस काले कानून को वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस आगामी दिनों में भी कड़ा विरोध जताती रहेगी.

जानकारी के मुताबिक, सुबह से कांग्रेस पार्टी के राज्य मुख्यालय से विशाल बाइक रैली निकाली गई और रैली में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कटक में कांग्रेसी विधायक मोहम्मद मुकीम के नेतृत्व में भारत बंद को लेकर विशाल रैली निकालते हुए दुकान बाजार को बंद करवा दिया गया. वामपंथी दल भी इसमें पीछे नहीं रहे और टुकड़ों में बैठकर रेल रोकते हुए सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Share this news