भुवनेश्वर-खंडगिरि स्थित घटकिया में आज जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गई तथा जगह-जगह सभा कर लोगों को जल संचय का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की तरफ से किया गया था। इसकी अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय सचिव लिंगराज साहू ने की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गदाधर दास और प्रेम अंजली मिश्रा समेत 50 महिलाएं भी शामिल हुई। यह जानकारी संगठन की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
