-
आरक्षी अधीक्षक ने किया दावा, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
भुवनेश्वर । खुर्दा की एक दवाई की दुकान व क्लिनिक में रविवार शाम को गोली मारे जाने के मामले में सुपारी किलरों का इस्तेमाल किया गया है। जिले के आरक्षी अधीक्षक अजय प्रताप स्वाईं ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि पुलिस को लगता है कि डाक्टर मानस दास की हत्या करने के लिए किसी ने सुपारी किलरों का इस्तमाल किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को एक दवाई की दुकान में गोलीबारी हुई थी। इसमें घायल दुकानदार कृष्णचंद्र साहू ने सोमवार को भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में चिकित्साधीन स्थिति में दम तोड़ दिया था। इस मामले में घायल डाक्टर मानस दास का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बतायी गई है।