भुवनेश्वर. नयागढ़ की 5 साल की बच्ची परी की हत्या मामले में राज्य के कृषि मंत्री अरुण साहू से त्यागपत्र की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज उनके सरकारी आवास का घेराव करने का प्रयास किया. भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जब उनके सरकारी आवास का घेराव करने का प्रयास किया, तो मंत्री के घर के सामने बैरिकेड पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
दौरान पुलिस वह महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच झ़डप देखी गई. पुलिस ने कुछ महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इसके बावजूद कुछ महिला मोर्चा कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर मंत्री के घर में घुसने का प्रयास किया.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई जांच से डर रही है और मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि परी को न्याय दिलाने तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा.