भुवनेश्वर. राजधानी स्थित रमा देवी महिला विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्रों के लिए डॉक्टरल कार्यक्रम शुरू करेगा. इसकी घोषणा विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां आयोजित स्थापना दिवस समारोह में की. जानकारी के मुताबिक, 11 विषयों में आरडी यूनिवर्सिटी में ओपन डॉक्टोरल (पीएचडी) प्रोग्राम शुरू होंगे. यह संस्थान 1964 में भुवनेश्वर में गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज के रूप में शुरू किया गया था और 1969 में इसका नाम बदलकर राम देवी महिला कॉलेज कर दिया गया था. मई 2015 में राज्य सरकार ने रामा देवी महिला स्वायत्त कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …