-
अब तक कुल 13 हो चुकी है गिरफ्तारी
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस ने आईआईएफएल लूट मामले में और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह जानकारी कमिश्नरेट पुलिस ने दी है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान देवाशीष हाजरा और नीलमणि शाहा के रूप में बतायी गयी है. इन दोनों को लालबाग थाने की पुलिस ने धर-दबोचा है. ये दोनों लाला अमृत राय के साथी बताये गये हैं.
शनिवार को स्वर्ण व्यापारियों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें मंगलाबाग थाना क्षेत्र के सरोज प्रृष्टि, आलमचंद बाजार क्षेत्र के ललित कुमार सोढ़ी और वित्त कंपनी के एक सुरक्षा गार्ड- हरमोहन दास शामिल हैं. प्रृष्टि और सोढ़ी लाला के करीबी सहयोगी बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, राय, जो पिछले पांच वर्षों से निजी वित्त कंपनी में काम कर रहा था, ने फॉर्म की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी नीलिमा लेंका के साथ कथित तौर पर लूट की योजना बनाई थी. पहले उसे कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस आयुक्त सुधांशु षाड़ंगी ने पहले खुलासा किया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से लगभग 10 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. मुख्य अभियुक्त लाला ने शाखा से सोना चुरा लिया है और इसे विभिन्न स्थानों पर रखा है. जांच अभी भी जारी है. इसलिए सोने की सही मात्रा का पता लगाया जाना बाकी है. 19 नवंबर को आईआईएफएल की नयासड़क शाखा से 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सोना लूट लिया गया था.