Home / Odisha / “लायन क्लब आफ़ कटक पर्ल निरंतर चहुंमुखी सेवा कार्य में अग्रसर“

“लायन क्लब आफ़ कटक पर्ल निरंतर चहुंमुखी सेवा कार्य में अग्रसर“

कटक. लायंस क्लब कटक पर्ल सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं मंजू सिपानी की अध्यक्षता सचिव सरला सिंघ के साथ निरंतर चौमुखी सेवा कार्यों में अग्रसर है. ठंड ने दस्तक दे दी है. इसको देखते हुए पर्ल द्वारा जरूरतमंद एवं विशेष  कर विकलांग (दिव्यांग) लोगों को रज़ाई वितरण की जा रही है. अब तक ढाई सौ लोगों को कंबल व रज़ाई वितरित किये जा चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस तीन दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है.  हर साल पर्ल द्वारा भी इस दिन बहुत सारे सेवा कार्य किए जाते हैं. मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए उनकी ज़रूरत के अनुसार उन्हें गिफ़्ट भेंट की जाती है. इस साल कोरोना महामारी की वजह से लोगों को और भी अधिक परेशानी हो रही है. ऐसे में पर्ल द्वारा सप्ताहव्यापी सेवा कार्य सम्पादित किया जा रहा है, जिसके तहत कटक के विभिन्न बस्ती में रह रहे ज़रूरत मंद विकलांग लोगों को गर्म कपड़े, कम्बल, शाल एवं खाद्यान्न वितरण किए जा रहें हैं, ज़ो कि २७ नवम्बर से प्रारम्भ होकर तीन दिसम्बर तक चलेगा. गौरतलब है कि पर्ल द्वारा दो जगहों पर सहाय एवं रमा देवी शिशु विहार, (स्कूल फॉर स्पेशियल चिल्ड्रेन), मानसिक एवं शारीरिक विकलांग बच्चों के लिए सोनम प्ले हाउस संचालित है. इसमें बच्चों की जरूरत के अनुसार फिजियोथेरेपी उपकरण उपलब्ध हैं एवं फिजियोथैरेपी शिक्षक द्वारा उन बच्चों को थेरपी दी जाती है. उन्हें भौतिक चिकित्सा दी जाती है. फ़िलहाल कोरोना महामारी के मद्देनज़र स्कूल बंद रहने की वजह से ये थेरेपी विद्यालय में बंद हैं, पर कुछ अत्याधिक जरूरतमंद को ये सेवा सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में उनके घर पर ही प्रदान की जा रही है. इन बच्चों के फिजियोथैरेपी ट्रेनेर का पूरा खर्चा पर्ल सदस्यों द्वारा वहन किया जाता है. पर्ल  द्वारा संचालित सभी स्थाई प्रकल्प पूरी तरह भलीभाँति संचालित हैं. मुख्य रूप से ऑक्सीजन सेवा, रक्तदान सेवा, शीतल पेयजल केंद्र, व्हील चेयर, स्ट्रैचर आदि जन सेवा कार्य भली भाँति संचालित हैं. पर्ल द्वारा संचालित सभी सेवा कार्यों में पर्ल की मज़बूत स्तम्भ ऊषा धनावत, पुष्पा अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन अल्का सिंघी की एवं सभी कार्यकारिणी सदस्या सीमा गुप्ता, सरिता बुधिया, मधु बुधिया, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, किरण चौधरी, नीलम मोड़ा, विनोद नहाटा, शालिनी लखोटिया, जयश्री मुंदरा, चन्दा मुंदड़ा, अर्चना अग्रवाल, सुनिता झुनझुनवाला, सुनिता गोयनका, सोनिया शर्मा, अनिशा सलत, रंजू अग्रवाल,सन्तोष चांडक, कविता जैन इन सभी का पूर्ण सहयोग रहता है. ये सभी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी चन्दा संतुका द्वारा प्रदान की गयी.

Share this news

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *