कटक. कटक मारवाड़ी समाज द्वारा बालू बाजार स्तिथ एलपी स्कूल प्रांगण में तीसरी चैरिटेबल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया. विशिष्ट समाज सेवी, गोभक्त श्याम सुन्दर गुप्ता एवं अपना घर सेवा संस्था के ट्रस्टी सुखदेव लाड़सारिया ने डिस्पेंसरी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इलाके के कमज़ोर वर्ग के लोगों को इसकी सेवा का लाभ उठाना चाहिए. कटक मारवाड़ी समाज ने निःशुल्क डिस्पेंसरी के माध्यम से लोगों को चिकित्सा क्षेत्र में सेवा उपलब्ध करने का मौका प्रदान किया है. कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष किशन मोदी ने बताया कि इस डिस्पेंसरी में डॉक्टर्स के द्वारा निशुल्कः परामर्श एवं निशुल्कः दवाइयां वितरित की जाएँगी.
सभी लोगों से इस सेवा का लाभ उठाने की जरूरत है. समाज के संगठन सचिव दीपक काजरिया एवं कोषाध्यक्ष सुरेश भरलेवाला ने कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा आगामी दिनों में विभिन चिकित्षा क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा प्रति रविवार को अलग से चिकित्शा व परामर्श की व्यवस्था की जाएगी. मुख्य परामर्शदाता रमन बागड़िया ने रक्त परीक्षा हेतु एक परीक्षण केंद्र शुरू करने की बात बतायी और कहा कि इसमें सुविधा दरों पर लोगों के लिए टेस्टिंग की व्यवस्था होगी. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में युवा समाज सेवी महेश जिलोवाला के माध्यम से एक डायलिसिस सेंटर का निर्माण किया जायेगा एवं लोगों को सुविधा दरों पर डायलिसिस सेवा उलब्ध कराई जाएगी. कार्यक्रम का संचालन मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने किया. सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर प्रसाद का आनंद उठाया.