नुआपड़ा. जिले के बोडेन थाना क्षेत्र भैंसामुंडी गांव के पास पतदराहा जंगल में एक माओवादी ठिकाने का खुलासा हुआ है. यहां से हथियारों को जखिरा बरामद हुआ है. यह बड़ी सफलता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को रविवार को मिली है. जवानों ने माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ कर्मियों ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही पांच राइफलें, एक पिस्तौल, 33 डेटोनेटर, तीन राइफल बैरल और अन्य हानिकारक सामग्री जब्त किया है.
इससे पहले 14 अक्टूबर को एक संयुक्त अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मालकानगिरि सीमा के पास माओवादी शिविर पर छापा मारा था और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित माओवादी लेख जब्त किया था.
सुरक्षाकर्मियों ने शिविर पर छापा मारा था और एक पिस्तौल, हथियार, गोला-बारूद और अन्य लेख जब्त किया था. हालांकि, माओवादी मौके से भाग गए थे.
सूत्रों के अनुसार, माओवादी पिछले तीन-चार दिनों से अस्थायी शिविर में रह रहे थे और एक बड़े घात की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस की कार्रवाई ने नाकाम कर दिया.
इसी तरह 4 अक्टूबर को बलांगीर जिले में खापरखोल पुलिस सीमा के तहत गंधमर्धन आरक्षित वन के अंदर एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया था.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …