-
बीजद अन्य नेताओं ने भी जाहिर की अपनी आस्था की अभिव्यक्ति
सुधाकर कुमार शाही, भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज आस्था और प्रकृति के महापर्व छठ पूजा पर अप्रवासी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इनके साथ-साथ बीजू जनता दल के अन्य नेताओं ने भी इस पर्व के प्रति अपनी-अपनी आस्था की अभिव्यक्ति जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर के माध्यम से सभी छठ पूजा करने वाले को बधाई संदेश भेजा है. मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में पहली बार छठ पूजा की बधाई किसी सोशल मीडिया के द्वारा दी है. अप्रवासी समाज के राज्य संयोजक नंदलाल सिंह ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी हमेशा से अप्रवासी समाज को एक परिवार के रुप में देखते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस ट्वीट से अप्रवासी समाज के सभी वर्गों में एक खुशियां देखी गई. साथ ही सरकार के कई गणमान्य मंत्री ,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने ट्विटर के माध्यम से छठ पूजा की बधाइयां दी हैं. खास बातचीत में राज्य संयोजक नंदलाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री हमारे समाज के विकास के लिए कार्यरत है और भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा. अप्रवासी समाज के लोगों ने नंदलाल सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील कर कहा कि ओडिशा में जिलास्तर पर एक सामुदायिक भवन का निर्माण हो, जहां पर हम सभी एक साथ मिलकर कार्यक्रम में शामिल हो सकें.
आज बीजद नेता प्रणव प्रकाश दास, डाक्टर अमर पटनायक, देवाशीष सामंतराय, सौविक विश्वाल ने भी छठ पूजा पर छठव्रतियों को हार्दिक शुभकामनाएं ट्विटर के माध्यम दी है. सभी ने छठ माता से प्रार्थना की है कि कोविद-19 से जल्द से मुक्ति मिले और ओडिशा की सभी जनता स्वस्थ और खुशहाल रहे.