शैलेश कुमार वर्मा, कटक
आस्था का महापर्व छठ पूजा पर छठ व्रतियों ने अपने अपने घरों की छतो पर अर्घ्य देकर छठी मैया का पूजा किया. आस्था का महापर्व उत्तर भारतीयों का बहुत बड़ा पर्व है, जो भारतवर्ष में ही नहीं विदेशों में भी मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन के अनुसार उत्तर भारतीयों ने अपने अपने घरों की छतों पर छठ मैया का व्रत किया. यह पर्व अपने परिवार के लिए एवं समाज के कल्याण के लिए किया जाता है. 21 नवंबर को सूर्योदय होने के साथ ही अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन परना करने के साथ किया जाएगा.