-
पुरी में पहुंचे 20 भाजपा विधायक, परिवार सदस्यों को एक करोड़ देने की मांग, युवक की लाश को पुलिस ने गुप्त रूप से संस्कार किया
प्रमोद कुमार पुष्टि पुरी
पुरी में हिरासत में युवक की मौत मामला गहरा गया है. मुख्य चिकित्सालय में भाजपा-कांग्रेस कर्मियों ने कल जोरदार प्रदर्शन किया. पुरी बलिया पंडा इलाके में रहने वाले के रमेश नामक एक युवक की मौत पुलिस देखरेख में रहते समय हुई है. इसको स्थानीय लोगों ने पुलिस हिरासत की मौत बताते हुए पुरी मुख्य चिकित्सालय पोस्टमार्टम इलाके में प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया . पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. किसी को भी पोस्टमार्टम इलाके में दाखिल होने नहीं दिया. यहां तक कि पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा. इस घटना में सब ने दुख जताया है. खास तौर पर मृतक के परिवार सदस्यों को नहीं छोड़ा गया. पुलिस हिरासत में मरने वाले के रमेश को पीट-पीटकर पुलिस ने मारने के आरोप लगाते हुए सबने जोरदार नारेबाजी करके जिला एसपी और बसेली शाही थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की. 302 पर मामला दर्ज करने की मांग की. इसके साथ मृतक परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की. इधर,पुलिस अधीक्षक और डीजीपी ने जांंच का आश्वासन दिया है. इसी बीच गुप्त रूप से मरने वाले की लाश को छुपाते हुए पुरी स्वर्गद्वार में अपने परिजनों से छुपाकर पुलिस ने अंतिम संस्कार भी कर डाला. इसको लेकर राजनीतिक दल और परिजनों ने जोरदार विरोध किया. शाम को राज्य के विपक्ष नेता प्रदीप कुमार नायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्र समेत कुल 20 विधायक पुरी विधायक जयंती षाड़ंगी की उपस्थिति में जिला एसपी कार्यालय को घेराव किया. विपक्षी नेता प्रदीप नायक ने कहा कि हम मृतक के घरवालों से मिले और सरकार से मांग की है कि एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए. एसपी और थाना प्रभारी को निकाला जाए और दूसरे स्थान भेज दिया जाए.