
संबलपुर. 24 युवाओं को 6 महीने का आवासीय प्रशिक्षण देने के लिए एमसीएल ने सिपेट के साथ करार किया है. समझौता 17 नवंबर को किया गया है. सीएसआर प्रोजेक्ट हैंडीमैन के तहत इन बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एमसीएल ने दी है. इस समझौता पत्र पर एमसीएल मुख्यालय संबलपुर में कंपनी के सीएसआर महाप्रबंधक और उपनिदेशक तथा सिपेट प्रमुख ने हस्ताक्षर किया. युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करने के लिए इस योजना को तैयार किया गया है. इसके तहत कई विषयों को जोड़ा गया है, जहां बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इस परियोजना पर कुल 41 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
