सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर मिलावटी मसाला बनाने वाली कंपनी का खुलासा किया है. यह इकाई जगतपुर में है. मौके से पुलिस को हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर तथा लाखों रुपए मूल्य के अन्य सामान बरामद हुए हैं. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है. यहां निर्मित मिलावटी मसाले की आपूर्ति पूरे राज्य में की जाती थी तथा इस में मिलाए जाने वाले केमिकल लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है. उल्लेखनीय है कि कटक कमिश्नरेट पुलिस लगातार मिलावटी खाद्य पदार्थों को बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है और हाल ही में एक और मिलावटी मसाला कंपनी का खुलासा हुआ था तथा लाखों के सामान बरामद किए गए थे. इसी क्रम में जगतपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभारी को जगतपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक अवैध मसाला निर्माण इकाई चलाने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी, तो वहां से खाद्य सुरक्षा और भारतीय मानक प्राधिकरण से कोई वैध दस्तावेज और आवश्यक प्रमाणपत्र नहीं मिले. यहां कुछ रसायन बरामद हुए जिससे कैंसर पैदा होने का खतरा रहता है. इन कच्चे मालों को लेकर जांच की जा रही है. संयुक्त दस्ते ने कम गुणवत्ता वाली मिर्च और हल्दी, हानिकारक रसायन, वजन करने वाली मशीन, पैकेट सील करने वाली मशीन और पीसने वाली मशीनों सहित भारी मात्रा में अपमानित कच्चे माल को भी जब्त किया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, मिलावटी मसाले कीड़ा और कीट-संक्रमित चावल और घटिया सामग्री के साथ-साथ रसायनों और रंग के सार को मिलाकर तैयार किए गए थे. जब्त की गई वस्तुओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया और इकाइयां सील कर दी गई.