भुवनेश्वर । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के प्रसिद्ध शैव पीठ लिंगराज मंदिर के आस-पास के इलाकों को विकसित करने के लिए पैकेज की घोषणा की है। साथ ही लिंगराज मंदिर के लिए एक विशेष कानून बनाने के लिए भी निर्णय किया गया। गुरुवार शाम को लोकसेवा भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा के बाद इस पैकेज की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि लिंगराज मंदिर के संरक्षण व आस-पास के इलाकों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार 66 एकड़ की जमीन पर एकाम्र क्षेत्र परियोजना शुरु करने जा रही है। इसमें विशाल प्रवेश पथ, बिंदुसागर पुष्करिणी का पुनरुद्धार, अत्याधुनिक पार्किंग, पास के केदारगौरी व मुक्तेश्वर मंदिर परिसर विकास, व्याख्यान केन्द्र आदि स्थापित किये जाएंगे। इस योजना के तहत लिंगराज थाना व लिंगराज मंदिर ट्रस्ट को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। ट्रैफिक को कम करने के लिए तालेश्वर चौक से बढेईबांक चौक तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। लिंगराज मंदिर के सामने उद्यान का निर्माण किये जाने के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मंदिर के चारों और परिक्रमा पथ का निर्माण होगा। इस योजना के तहत आजीविका खोने वाले दो किश्तों में 30 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। पक्का घर में दुकानों को हटाने के लिए दुकानदारों को 12 माह तक मासिक दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। बाद में उन्हें बीएमसी मार्किट काप्लेक्स का निर्माण कर पुनर्वास किया जाएगा। जिन लोगों की जमीन गई है, उनसे बातचीत कर नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। इस उच्चस्तरीय बैठक में विधि मंत्री प्रताप जेना, स्थानीय विधायक तथा विज्ञान व तकनीकी मंत्री अशोक पंडा, मुख्य सचिव असित त्रिपाठी, विकास कमिशनर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …