भुवनेश्वर । राज्य सरकार द्वारा 14वां तोषाली राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आगामी 15 दिसंबर से शुरु होकर 27 दिसंबर तक चलेगा। इसमें पूरे देश के हस्तशिल्प कारिगर, बुनकर व कलाकार शामिल होंगे तथा पारंपारिक हस्तशिल्प सामग्री का विक्रय कर सकेंगे। राज्य के हस्ततंत्र, हस्तशिल्प व कपड़ा विभाग के मंत्री श्रीमती पद्मिनी दिआन ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 380 प्रदर्शनी कक्ष तैयार किये गये हैं। 13 दिनों तक चलने वाले यह मेला सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर रात के साढे नौ बजे तक चलेगा। इन सभी 13 दिनों में शाम को छह बजे से रात के साढे 9 बजे तक विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों को भी आयोजन किया जाएगा। इस बार के मेले में गायिका प्रतिभा सिंह भागले व गायक अमन तीर्ख शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के मेले में 22 लाख लोगों के शामिल होने का आंकलन किया गया है। इस बार 21 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की सामग्री की बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है। पिछले साल के मेले में 20.82 करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री होने का रिकार्ड है। इस पत्रकार सम्मेलन में विभाग के सचिव नीतिन चंद्रा, विशेष सचिव श्रीकांत पृष्टि व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …