भुवनेश्वर. आज खुर्दा जिले में 170 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48616 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 8,087, बालेश्वर जिले में 10, 263, बरगढ़ जिले में 8629, भद्रक जिले में 6, 717 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 6,749, बौध जिले में 2, 572, कटक जिले में 25, 898, देवगढ़ जिले में 1053, ढेंकानाल जिले में 5,091, गजपति जिले में 3, 856, गंजाम जिले में 21,169 व जगतसिंहपुर जिले में 7551 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 10,854, झारसुगुड़ा जिले में 6, 372, कलाहांडी जिले में 5,156, कंधमाल जिले में 5, 648, केन्द्रापड़ा जिले में 7,591, केन्दुझर जिले में 6, 320 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 7,369, मालकानगिरि जिले में 4,837, मयूरभंज जिले में 11,332, नवरंगपुर जिले में 5, 994 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 5, 994, नुआपड़ा जिले में 5, 613, पुरी जिले में 12, 527, रायगड़ा जिले में 8, 082, संबलपुर जिले में 7, 968, सोनपुर जिले में 4, 430 तथा सुंदरगढ़ जिले में 11, 021 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7, 473 हो गई है.
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …