भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे मुख्यालय में आज सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली. महाप्रबंधक विद्या भूषण ने देश की आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक प्रगति हेतु सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के निवारण के लिए रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. कोविद दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों ने आभासी माध्यम से इस शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आज से शुरू यह सतर्कता जागरुकता सप्ताह दो नवंबर, 2020 तक चलेगा. इस दौरान सार्वजनिक जीवन के क्रियाकलापों में पारदर्शिता लाने के लिए आम लोगों, विशेषकर रेलकर्मियों को जागरूक करने के लिए वृहत् अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत आभासी माध्यम से सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा बैनर, पोस्टर आदि के प्रदर्शन के द्वारा रेलकर्मियों व रेल उपयोगकर्ताओं के बीच भ्रष्टाचार के निवारण के लिए जागरुकता फैलायी जायेगी. आज के शपथ कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने कार्य-स्थल पर ही शपथ ली. पूर्व तट रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी एचके दत्ता ने कार्यक्रम का संयोजन किया.
Home / Odisha / पूर्व तट रेलवे में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू, अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …