कटक-युवा उद्योगपति और समाजसेवी सुनील मुरारका को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ऑफ कटक प्राइड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उनको पुलिस आयुक्त डॉक्टर सुधांशु सारंगी ने सम्मानित किया। सुनील मुरारका ने कमिश्नरेट पुलिस के साथ वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कटक भुवनेश्वर में किया था। इतना ही नहीं, सुनील मुरारका समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भी अपना सक्रिय योगदान प्रदान करते रहते हैं। बहुत ही कम समय में ही इन्होंने समाज में और व्यवसायिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान कायम की है। इस सम्मान के लिए उन्होंने आयोजन समिति और पुलिस आयुक्त के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनको आगे सकारात्मक और समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …