बालेश्वर. बालेश्वर जिला के औपदा वन विभाग ने एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को जब्त किया है. सूत्रों के मुताबिक, यहां के दांतूर में वन बीटल के तहत दरिपोखरी गांव के पास पिड़ाकाटा नहर से शुक्रवार की रात दुर्लभ छिपकली को देखा गया. इसका वजन तीन किलोग्राम से अधिक होने का अनुमान है. इलाके के एक युवक प्रदीप राउत ने छिपकली को बचाया और उसे वन विभाग को सौंप दिया. अनुमान है कि छिपकली को वन विभाग ने एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …