भुवनेश्वर. आज खुर्दा जिले में 259 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45661 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 6658, बालेश्वर जिले में 9268, बरगढ़ जिले में 7919, भद्रक जिले में 6228 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 5787, बौध जिले में 2356, कटक जिले में 24,132, देवगढ़ जिले में 890, ढेंकानाल जिले में 4590, गजपति जिले में 3759, गंजाम जिले में 20,792 व जगतसिंहपुर जिले में 6525 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 10,069, झारसुगुड़ा जिले में 5730, कलाहांडी जिले में 4461, कंधमाल जिले में 5323, केन्द्रापड़ा जिले में 6687, केन्दुझर जिले में 5480 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 6869, मालकानगिरि जिले में 4433, मयूरभंज जिले में 10141, नवरंगपुर जिले में 4671 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 5564, नुआपड़ा जिले में 4675, पुरी जिले में 11741, रायगड़ा जिले में 7891, संबलपुर जिले में 7469, सोनपुर जिले में 4022 तथा सुंदरगढ़ जिले में 9646 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6908 हो गई है.
Check Also
विजिलेंस ने 2024 में 131 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया
200 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज अनुपातहीन संपत्ति मामलों में शामिल 181 व्यक्ति गिरफ्तार भुवनेश्वर। …