भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज जन्मदिन है. वह लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बने हैं. उनके जन्मदिन पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग अपने-अपने तरीके से नवीन पटनायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विट किया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आपकी दीर्घायु तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
इसी तरह राजनाथ सिंह ने भी नवीन पटनायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इन्होंने भी ट्विटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
इधर, कल देर रात पुरी समुद्र तट पर पद्मश्री सुदर्शन पटनायक बालु बनाकर नवीन बाबू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
पुरी के कलाकार श्रीधर दास ने अपने अंदाज से सेंड एनिमेशन के जरिए नवीन बाबू को बधाई दी है. 73वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्होंने कला के जरिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया.