
बालेश्वर. कांग्रेस उम्मीदवार ममता कुंडू और बीजू जनता दल के प्रत्याशी स्वरूप दास ने बालेश्वर सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवज्योति पटनायक और सुदर्शन दास कुंडू के साथ मौजूद थे. इन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह, बीजद के कुछ प्रमुख नेता भी अपने नामांकन दाखिला के दौरान स्वरूप के साथ थे. कोरोना नियमों के कारण काफी कम संख्या में समर्थक साथ में रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद कुंडू ने कहा कि मेरी लड़ाई न तो भाजपा से है और न ही बीजद के खिलाफ है, बल्कि यह बालेश्वर के विकास की कमी के खिलाफ है. चुनाव प्रचार के दौरान सभी को सुरक्षित रहने के लिए का आह्वान करते हुए स्वरूप दास ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक शानदार काम किया है. हम लोगों के पास जाएंगे और उनसे वोट देने के लिए आग्रह करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मानस कुमार दत्ता ने बुधवार को उपचुनाव के लिए अपने पर्चे जमा किया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
