Home / Odisha / एक यूनिट रक्त बचायेगा तीन जिंदगियां

एक यूनिट रक्त बचायेगा तीन जिंदगियां

  • 18 अक्टूबर को मारवाड़ी क्लब, कटक में रक्तदान शिविर का आयोजन

  • कोविद-19 को देखते हुए किया जा रहा है रक्तदान शिविर का आयोजन :- प्रकाश अग्रवाल

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियों को बचा सकता है और इतना ही नहीं, यह आपको भी जरूरत के समय काम आ सकता है. इसलिए रक्तदान करना चाहिए. इसको देखते हुए आगामी श्री अग्रसेन जी महाराज की 5144वीं जयंती एवं पवित्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर 18 अक्टूबर को कटक माणिकघोष बाज़ार स्थित मारवाड़ी क्लब में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके आयोजन में कमिश्नरेट पुलिस का सहयोग भी प्राप्त है. इस दौरान कोविद-19 का निःशुल्क परीक्षण कटक नगर निगम के सहयोग से सभी समाज बंधुओं एवं सर्व साधारण के लिए करवाने का निर्णय लिया है.

उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा पूर्वोत्तर ओडिशा की अग्रणी शाखाओं में एक है, जो हर आपदा की घड़ी में असुविधा में पड़े लोगों एवं समाजहित के कार्यों में अपना पूर्ण योगदान देने का प्रयास करती आ रही है. इसी तरह वैश्विक महामारी कोविद में भी निरंतर जनसेवा कार्यों को अंजाम दे रही है. कोरोना काल में रक्तदान शिविर हो या जरूरतमंद परिवारों में आनज वितरण, लॉकडाउन के समय एससीबी मेडिकल में निरंतर खाद्य वितरण, आइसोलेशन में रहने वाले परिवारों को खाना पहुंचाना, जरूरतमंद लोगों को रक्त एवं प्लाज़्मा मुहैया करवाना और आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत ऑक्सीजन की सेवा जो कि वर्तमान की परिस्थितियों में कोविद पॉजिटिव होने वाले लोगों को सबसे पहले जरूरत पड़ती है और इसके लिए मायुम कटक ने सात स्वचालित ऑक्सीजन मशीन और 20 ऑक्सीजन सिलिंडर से 24×7 दिन निरंतर समाज के हर वर्ग के लोगों को जो कि पूर्णतः निःशुल्क दी जा रही है उन तक पहुंचाने की हर सम्भव प्रयास करती है. इन सभी सेवा कार्यों को सफल करने में समाज बंधुओं एवं युवा साथियों ने पूरे तन मन एवं धन से सहयोग किया है. इसलिए पूरा मंच परिवार सभी सामाज बंधुओं एवं युवा साथियों का आभार प्रकट करती है और आगे भी इसी तरह जरूरत होने पर सहयोग करते रहने की विनती करती है. इसी कड़ी में और एक कदम आगे बढ़ते हुए अध्यक्ष युवा प्रकाश कुमार अग्रवाल ने युवा साथियों के साथ मिलकर एक सभा की एवं उस सभा में यह विचार विमर्श हुआ कि कोविद के कारण स्वैच्छिक रक्तदान में आ रही कमी के कारण रक्त भंडार में रक्त की काफी कमी हो रही है. कोविद-19 टेस्टिंग में भी लोगों काफी असुविधा हो रही है. इसको देखते हुए आगामी श्री अग्रसेन जी महाराज की 5144वीं जयंती एवं पवित्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर  18 अक्टूबर (रविवार) को स्थानीय माणिकघोष बाज़ार स्थित मारवाड़ी क्लब में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर एवं कोविद-19 का निःशुल्क परीक्षण कटक नगर निगम के सहयोग से करवाने का निर्णय लिया है. उक्त सभी जानकारी सचिव युवा चंदन बथवाल एवं कोषाध्यक्ष युवा विकाश शर्मा ने दी. इन कार्यक्रमों को सफल करने के लिए युवा बजरंग चिमनका (निवर्तमान अध्यक्ष), अतुल क्याल,  राजेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, हेमंत शर्मा, किशोर आचार्य, प्रकाश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), राकेश सिंघी और सभी युवा साथियों ने इसे सफल करने में पूरे मन एवं लगन से पूर्ण करने निर्णय लिया है और पूरे मंच परिवार की ओर से सभी समाज बंधुओं और युवा साथियों से इस जनसेवा के कार्य को सफल बनाने का आग्रह किया है, क्योंकि आपका एक यूनिट रक्त किन्हीं तीन जिंदगी को बचा सकता है और जरूरत पड़ने पर खुद को भी मिल सकता है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *