Home / Odisha / कमजोर पड़ रहा डीप डिप्रेशन, दक्षिण ओडिशा में जोरदार बारिश

कमजोर पड़ रहा डीप डिप्रेशन, दक्षिण ओडिशा में जोरदार बारिश

  •  आंध्र प्रदेश के तट को किया पार

  •  राजधानी में भी तेज हवा के साथ गरजे और बरसे बदरा

भुवनेश्वर. बंगाल की पश्चिम-पूर्वी खाड़ी के ऊपर कल बना हुआ डीप डिप्रेशन आज सुबह 6.30 से 7.30 के बीच काकीनाड़ा के करीब तट को पार कर गया. साथ ही यह निम्न दबाव में तब्दील हो गया है. इसके कारण दक्षिण ओडिशा में जोरदार बारिश हुई. राजधानी में भी तेज हवा के साथ बादल गरजा और बरसा. यह जानकारी आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास ने मीडिया को देते हुए बताया कि डीप डिप्रेशन की अधिकतम गति 55-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार थी तथा झोंके की गति 75 किमी प्रति घंटा थी. पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए यह आज सुबह 8.30 बजे आंध्र प्रदेश में काकीनाड़ा से लगभग 15 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में और तेलंगाना में खम्मम के 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. मौसम विभाग ने बताया कि यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के बाद डिप्रेशन में तब्दील होने लगा है तथा इसके बाद 12 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. ओडिशा में पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई बारिश की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिणी तटीय ओडिशा के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. उत्तरी तटीय और दक्षिण आंतरिक ओडिशा के जिलों में कुछ स्थानों पर और उत्तर से आंतरिक ओडिशा के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है. आईएमडी के क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि मोहना में 14 सेमी, परलाखेमंडी में 12 सेमी, नुआगड़ा में 11 सेमी, ब्रह्मपुर में 10 सेमी, अस्का में 10 सेमी, काशीनगर में 9 सेमी, पुरुषोत्तमपुर में 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई है. महेंद्रगढ़ में 8 सेमी, छतरपुर में 8 सेमी, आर.उदिगिरि में 7 सेमी, गुनुपुर में 7 सेमी, दिग्गपहंडी में 6 सेमी, पोट्टंगी में 5 सेमी, गोपालपुर में 5 सेमी, बन्धुगांव में 4 सेमी, कृष्णप्रसाद पुरी में 4 सेमी और सोरादाड़ा में 4 सेमी बारिश हुई है. आज सुबह से ही भुवनेश्वर में भी तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी

सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *