सुधाकर कुमार शाही, कटक
राज्य में ब्राउन शूगर व गांजा के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा अभियान जारी रहेगा. इन मादक पदार्थों के तस्तकरी के खिलाफ अभियान को आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया इस साल जनवरी से सितंबर माह तक 9 माह में एक हजार 54 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. कोरापुट जिले में सर्वाधिक 413 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है जबकि मालकानगिरि जिले में 240 किमी गांजा बरामद किया गया है. इसी तरह गजपति जिले में 126 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गांजे की तस्करी को रोकने तथा माफियाओं को पकड़ने के लिए पांच राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में इन लोगों के खिलाफ अभियान को तेज किया जाएगा.
ओडिशा पुलिस ने ब्राउन शुगर/गांजा आदि को जब्त कर नया रिकार्ड बनाया है. आज कटक स्थित महानिदेशक कार्यालय में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस महानिदेशक, ओडिशा अभय ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकना हमारी प्राथमिकता है. अपनी उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि 30 सितंबर, 2020 तक गांजा / भांग की तस्करी पुलिस के सभी विभागों द्वारा राज्य पुलिस ने एक हजार टन से अधिक की जब्ती की है, जो ओडिशा पुलिस द्वारा किसी भी वर्ष में उच्चतम रिकॉर्ड जब्ती है. पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि पूरे राज्य में सभी तरह के मादक पदार्थों की पैदावार एवं तस्करी को पूरी तरह से लगाम लगाना मेरा प्रथम लक्ष्य है. ओडिशा सरकार के आदेशानुसार, इस राज्य को मादक रहित राज्य बनाना है. उन्होंने पिछले दस सालों की विवरण पेश किया.
2010 से ओडिशा पुलिस द्वारा जब्ती इस प्रकार है
2010 में 73 टन
2011 में 208 टन
2012 में 107 टन
2013 में 371 टन
2014 में 288 टन
2015 में 198 टन
2016 में 428 टन
2017 में 304 टन
2018 में 523 टन
2019 में 618 टन
2020 में 1054 टन की कुल जब्ती -30 सितंबर 2020 तक हुई है. ओडिशा पुलिस द्वारा यह एक रिकॉर्ड जब्ती है, जो किसी भी वर्ष की जब्ती से अधिक है. पिछले दस वर्षों का औसत जब्ती 312 क्विंटल है. पिछले पांच सालों की औसत जब्ती वर्ष 414 क्विंटल है. वर्तमान वर्ष 2020 के दौरान निम्नलिखित तीन जिलों ने अधिकतम ड्रग तस्करी जैसे गांजा, भांग जब्त किया गया है उन जिलों के नाम हैं कोरापुट – 413.14 टन, मलकानगिरी- 240.66 टन, गजपति- 126.58 टन है. डीजीपी ने तीनों जिले के आरक्षी अधीक्षक को विशेष प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है. यह जानकारी ओडिशा पुलिस के राज्य मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र नाथ परिडा ने दी.