भुवनेश्वर। राजधानी स्थित अपने कार्यालय सील होने के बाद सांसद अपराजिता सारंगी में भुवनेश्वर नगर निगम पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने 17 फोटो जारी करते हुए बीएमसी से पूछा है कि कि आखिर बीजद का कार्यालय कब सील किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर को सांसद के जन्मदिन पर कोविद नियमों को भंग करने का आरोप लगाते हुए भुनेश्वर स्थित उनके कार्यालय को प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके बाद सांसद ने 17 फोटो जारी करते हुए बीएमसी पर हमला बोला. इस फोटो में उन्होंने दिखाया है कि बीएमसी कार्यालय में ही विभिन्न आयोजनों की भी कोरोला नियम के उल्लंघन किए जा रहे हैं लेकिन बीएमसी प्रशासन चुप है. उन्होंने एक तरफा कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए समान है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोविद नियमों का उल्लंघन कर बीजू जनता दल के कार्यालय में दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सामाजिक नियमों का उल्लंघन किया गया, लेकिन इस पर कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री समीर दास मोहंती के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं पहना था.
उन्होंने कहा कि मैं हर रोज 13 से 14 घंटे अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करती हूं और इस दौरान कभी भी हमने नियमों का उल्लंघन नहीं किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि निवास में 7 माह तक रह कर कोई व्यक्ति राज्य नहीं चला सकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
