-
कर्मचारी और ग्राहक समेत कई घायल
-
हादसे के दिए गए जांच के आदेश
भुनेश्वर. राजधानी स्थित राजभवन के बगल में पेट्रोल पंप के फ्लेम में विस्फोट होने के कारण वहां तैनात कर्मचारी समेत कुछ ग्राहकों के भी घायल होने की सूचना है. विस्फोट इतना तगड़ा था कि पेट्रोल पंप के संरचना को भी नुकसान पहुंचा है. इस विस्फोट से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. इसकी सूचना पाते ही एंबुलेंस और ओड्राफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गयी. मुख्यमंत्री ने घायलों का निशुल्क इलाज कराने की घोषणा की है. साथ ही इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया जाता है कि यह पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल का है और यहां पर सीएनजी गैस की भी व्यवस्था उपलब्ध है.
घायलों में दो की हालत गंभीर है तथा उन्हें कटक मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति लगभग 60 फ़ीसदी जल चुका है जबकि दूसरा 40% भी जला हुआ है.