मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले में आवकारी विभाग ने छापा मारकर सात क्विंटल गांजा बरामद किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद किये गये गांजे की कीमत चालीस लाख रुपये बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पांड्रीपानी-पद्मगिरि इलाके में पोट्रोलिंग के दौरान गांजे की तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पद्मगिरि के पास सर्गिगुड़ा गांव के पास एक पिकअप वैन से सात क्विंटल गांजा बरामद किया गया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य वहां से भाग निकले. मालकानगिरि जिले के आवकारी अधिकारी अशोक कुमार सेठ ने बताया कि मालकानगिरि जिले में गांजे की खेती व तस्करी को समाप्त करने के लिएजोरदार अभियान चलाया जा रहा है. आगामी दिनों में अभियान को तेज किया जाएगा.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …