-
नहीं चल पायी विधानसभा की प्रथमार्ध बैठक
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने हथरस की घटना को लेकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों के हंगामे के कारण प्रथमार्थ की बैठक में कामकाज नहीं हो सका. विधानसभा अध्यक्ष को सदन बार-बार स्थगित करनी पड़ी. सदन की स्थिति स्वाभविक न हो पाने के कारण विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन को दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया. कांग्रेस विधायकों ने हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों को लेकर नारेबाजी की. हाथरस जाते समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पुलिस ने जिस तरह का बरताव किया उसके खिलाफ भी नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक सदन के बीच में आकर प्रधानमंत्री मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ हंगामा किया. उन्होंने नारों के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र देने की मांग की. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि पुलिस ने राहुल गांधी के साथ जिस ढंग से बरताव किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हंगामा के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने पहले 15 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया, लेकिन इसके बाद भी स्थिति सामान्य न होने के कारण उन्होंने सदन को दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया.
It is unfortunate that authorities at Hathras have created unprecedented acts cremated dead body at night and the Hon’ble Chief Minister Yogi Ji has been pleased to say that examplanary action against default doers still how 144 CrPC invoked