-
अब कीट डीम्ड विश्वविद्यालय में पढ़ेगा निःशुल्क मेकेनिकल इंजीनियरिंग
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
क्षेत्रीय ओड़िया टेलीविजन चैनल ‘कलिंग टेलीविजन’ में प्रसारित खबर को देखकर कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने अपनी सच्ची तथा निःस्वार्थ मानवीय संवेदना के तहत ओडिशा के केंदुझार जिले के आनन्तपुर के एक गुपचुप बेचनेवाले स्वर्गीय पिता के मेधावी बेटे राहुल महत को कीस फाउण्डेशन की ओर से कीट डीम्ड विश्वविद्यालय में निःशुल्क मेकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ाने की घोषणा की है. गौरतलब है कि राहुल बचपन से ही एक होनहार तथा बुद्धिमान बालक था, जिसके पिताजी गुपचुप बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन उनके असामयिक निधन के बाद भी राहुल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर कठोर परिश्रम कर मैट्रिक परीक्षा में बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ.
ओडिशा काउंसिल प्लस-टू परीक्षा में 87 प्. राहुल की व्यक्तिगत अभिलाभा एक मेकेनिकल इंजीनियर बनकर एक जिम्मेदार इंजीनियर के रूप में देश की सेवा करना है. 03 अक्टूबर को उसकी इच्छा प्रो अच्युत सामंत ने पूरी करने की घोषणा कर दी है, जिसके फलस्वरुप राहुल कीट डीम्ड विश्वविद्यालय से निःशुल्क मेकेनिकल इंजीनिरिंग करेगा. गौरतलब है कि पिछले लगभग 6 महीनों के भीतर कोरोना संक्रमण के दौरान प्रो अच्युत सामंत ने लगभग एक लाख जरुरतमंदों की हरप्रकार से सहायता कर अपनी संवेदनशीलता तथा निःस्वार्थ जनसेवा तथा लोकसेवा का परिचय दिया है. एक तरफ अपनी प्रतिक्रिया में अनाथ मेधावी बालक राहुल ने कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत तथा कीस फाउण्डेशन के प्रति हार्दिक कृतज्ञता जताई है, वहीं प्रो अच्युत सामंत ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यह बताया कि वे अपने निःस्वार्थ जनसेवा और लोकसेवा के संकल्प के तहत किसी भी जरुरमंद को आर्थिक अभाव में उसके जीवनयापन तथा उसके बच्चे की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने से वंचित नहीं होने देंगे उसके लिए वे आजीवन वचनवद्ध हैं.