भुवनेश्वर. देश में मोदी सरकार जैसी संवेदनशील सरकार जब तक है, तब तक देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था बंद नहीं होगी. भुवनेश्वर में मोदी सरकार की नये कृषि बिल को लेकर आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही. प्रधान ने बताया कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए तीन बिल संसद मेंपारित कराया है तथा उन्हें राष्ट्रपति का अनुमोदन भी प्राप्त हो गया है. इसके जरिये एमएसपी बंद किया जाएगा, ऐसा एक प्रचार किया जा रहा है, जोकि पूर्ण रूप से भ्रामक है. उन्होंने कहा कि देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी और इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद धान व अन्य कृषि उत्पादों के एमएसपी में भी बढ़ोत्तरी की गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसान अपने कृषि उत्पाद को एग्रिकलचर प्रड्यूस मार्केट कमेटी के अधिनियम के तहत केवल लाइसेंस प्राप्त व्यवसायियों को बेचने के लिए मजबूर थे, लेकिन नये नियम के अनुसार वे अपने उत्पाद बाहर भी खुले बाजार में बेच सकते हैं. इस नये नियम के कारण मंडी व्यवस्था बंद नहीं होगी और किसान मंडी के बाहर भी बेच सकते हैं. प्रधान ने कहा कि इस नये नियम में किसान व बाजार के बीच एक से अधिक मध्यस्थ व दलालों को हटा कर किसानों को सीधे बाजार से जोड़ा गया है.
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …