-
गृहमंत्रालय ने की हालात की समीक्षा
भुवनेश्वर. राज्य में माओवादी के मुख्य क्षेत्रों में माओवादी विरोधी अभियान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के समन्वय से तेज किया जाएगा. यह जानकारी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को दी. लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म (एलडब्ल्यूई) की स्थिति, खतरे से निपटने के लिए प्रगति, संचालन रणनीति, सीआरपीएफ की फिर से तैनाती और एजेंसियों के बीच समन्वय सहित कई मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने चर्चा की. सीआरपीएफ महानिदेशक ने आज ओडिशा यात्रा के दौरान नक्सल विरोधी रणनीति की समीक्षा की. बैठक में ओडिशा के डीजीपी, बीएसएफ एडीजी, निदेशक-खुफिया और राज्य पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. यह जानकारी यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी है. इसमें कहा गया है कि कलाहांडी, कंधमाल और नवरंगपुर जिलों में सीएपीएफ की फिर से तैनाती को फास्ट ट्रैक करने पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा, आंध्र और ओडिशा पुलिस के बीच समन्वय तंत्र की भी केंद्र ने सराहना की.वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने एलडब्ल्यूई खतरे के खिलाफ लड़ाई में ओडिशा सरकार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.