सुधाकर कुमार शाही, कटक
गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर बीजद चौद्वार-कटक द्वारा नौ सदस्यीय जागरूकता यात्रा का उद्घाटन या. पूर्व विधायक प्रभात रंजन विशवाल के नेतृत्व में गांधी आश्रम पोता पोखरी (सीएमसी वार्ड 54) से पैदल यात्रा शुरू हुई. पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय भी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. महीने भर चलने वाले इस जनसंपर्क अभियान में कोविद-19 पर जागरूकता पैदा करना है.