संबलपुर. बुर्ला शहर की बोर्ड कालोनी के एक मकान में सेंध लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मकान मालकिन सावित्री पांडेय ने इस सिलसिले में बुर्ला थाना में विधिवत प्रकरण दर्ज कराया है. सावित्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले वह अपने रिश्तेदार के घर संबलपुर गई थी. इस दौरान किसी ने उनके घर में सेंध लगाया और अलमीरा में रखे लाखों की जेवरात एवं नगदी लेकर फरार हो गया. बुर्ला पुलिस का कहना है कि मामले की सिरे से जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. खबर लिखे जानेतक मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
कफ सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त शख्स गिरफ्तार
धनुपाली पुलिस ने कफ सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक छुरिया बताया गया है तथा वह सोनापाली इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से भारी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप की बोतल एवं नशे की टेबलेट बरामद किया गया है. धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत
सरला रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. मामले की खबर पाकर रेलवे पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. खबर लिखे जानेतक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी.