भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर विधानसभा का नजारा बदला हुआ दिखा. सदन के नेता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सदन में नहीं थे. पहली बार ऐसा हुआ कि मुख्यमंत्री सदन में उपस्थित न होकर अपने आवास से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये जुड़े. इसी तरह विधायक ऊषा देवी, प्रफुल्ल सामल, बद्री नारायण पात्र शशिभूषण बेहरा, नित्यानंद साहु, सावित्री अग्रवाल लोक सेवा भवन में बैठकर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये विधानसभा बैठक में शामिल हुए. इसी तरह विधायक विष्णु सेठी भद्रक से, प्रफुल्ल मलिक ढेंकानाल से तथा राजेन्द्र ढोलकिया नुआपड़ा से विधानसभा बैठक में जुड़े थे.
