-
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत दिवंगत मंत्री, विधायक तथा शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत दिवंगत मंत्री, विधायक तथा शहीद जवानों को लेकर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन को दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवीन निवास से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये शोक प्रस्ताव पेश किया.
मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, विधानसभा के सदस्य विष्णु दास, बालेश्वर के विधायक मदन मोहन दत्त, पूर्व मंत्री सहराई ओराम, शेख मतलुब अली, सनातन बिशि, हर प्रसाद महापात्र, पूर्व विधायक, अभिमन्यु कुअँर, नेलसन सोरेंगे, रवीन्द्र नाथ भोई, अर्जुन सेठी, चिंतामणि जेना, राममूर्ति मुतिका तथा देश के लिए बलिदान देने वाले जवान तथा कोरोना काल में अपनी चिंता न करते हुए राज्य की जनता में सेवा देकर प्राण देने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए शोक प्रस्ताव लाये. इस प्रस्ताव का विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने समर्थन किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने भी इसका समर्थन करते हुए अपने विचार प्रकट किये. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने भी इन दिवंगत लोगों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मौन प्रार्थना की गई. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया.