
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर और कटक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण पाने की योजना के तहत पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. मास्क न पहनने पर कटक में 289 तथा भुवनेश्वर में 2380 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. कटक के डीसीपी ने ट्वीट कर कर बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 289 लोगों से जुर्माना वसूला है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 1267 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 311 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है. इधर, कमिश्नरेट पुलिस ने भुवनेश्वर में गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया है. इस दौरान कमिशनरेट पुलिस ने राजधानी में 2380 लोगों से जुर्माना वसूला है. भुवनेश्वर के डीसीपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
