संबलपुर. खेतराजपुर पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नागेश गरडिया बताया गया है तथा वह मायाबागीचा का रहनेवाला है. उसके पास से चोरी का स्कूटी बरामद की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पिछले दिनों खेतराजपुर निवासी श्रद्धा जालान की स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया था. खेतराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
सोनापाली से बाइक पार किया
स्थानीय सोनापाली से बाइक पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बाइक मालिक सिकंदर खान की शिकायत पर धनुपाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. खबर लिखे जानेतक उस अज्ञात बाइक चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.