-
परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

संबलपुर. बरेईपाली स्थित दर्शन ट्रक बॉडी गैरेज से एक मैकेनिक की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद किया गया है. मृत मैकेनिक का नाम सहदेव साहाणी बताया गया है. वह बरेईपाली के शुक्रुपाड़ा का रहनेवाला था. सहदेव पिछले कुछ सालों से उस गैरेज में बतौर मेकेनिक काम करता था. मामले की खबर पाकर अंईठापाली पुलिस ने गैरेज पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सहदेव के भतीजे का आरोप है उसके चाचा की हत्या की गई है. यदि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी तो असलियत अपने आप बाहर आ जाएगी. उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर गैरेज मालिक के साथ सहदेव का झगड़ा हुआ था. शायद इसे लेकर ही सहदेव की हत्या कर दी गई हो. अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा ने बताया कि इस पूरे मामले की सिरे से छानबीन की जा रही है. फिलहाल पोस्टमॉटम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमॉटम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा की सहदेव की मौत किन हालातों में हुई है. खबर लिखे जानेतक पुलिस की छानबीन जारी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
