सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक स्थित आरपीएफ कार्यालय परिसर में इसका स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान पर्यावरण को बचाये रखने के संकल्प के साथ विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे रोपे गये. कम से कम करीब 25 से ज्यादा फलदार पौधे रोपे गये. आरपीएफ बैरक एवं कार्यालय परिसर में पौधे रोपकर लोगों के लिए मिशाल पेश किया, ताकि वे पर्यावरण की रक्षा में आगे आएं. इस अवसर पर आरपीएफ कटक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. इसकी जानकारी आरक्षी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हम लोगों ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पौध रोपण किया है. राष्ट्र हित के लिए कार्य करने पर हम लोगों को खुशी मिलती है. भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें. हर प्रकार के पौधरोपण करें. फलों के पौधों को रोपने से पक्षी प्रजाति के लिए आहार की व्यवस्था होती है. पर्यावरण में पक्षियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है. इसलिए हर जगह फलदार पौधे भी रोपे जाने चाहिए.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …