-
राजमार्ग-55 की मरम्मत, अवैध निर्माण और आरटीओ के नाम पर लूट के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अमित मोदी, अनुगूल. अनुगूल नगर कांग्रेस की तरफ से आज एक ज्ञापन स्थानीय जिलाधिकारी के नाम पर अतिरिक्त जिलाधिकारी तपन सतपथी को सौंपा गया. इसमें नगर कांग्रेस की मांगों को सात दिनों के अंदर पूरा नहीं करने पर अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने की बात कही गयी है. मांगों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-55 की स्थानीय बनरपाल से बड़केरा तक पूरी हालात बिगड़ गयी है. इससे लोगों को आवागमन के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इसकी मरम्मत युद्व स्तर पर करने की मांग की गयी है. इसके साथ शहर में तामड़ा (तालचेर-अनुगूल मेरामण्डली डेवलपमेंट अथॉरिटी) की बिना अनुमति से सैकड़ों गैरकानूनी इमारतें बन रही हैं. नगर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तामड़ा कार्यालय के अधिकारियों को हाथ में रखकर कुछ बिल्डर और प्रभावशाली व्यक्ति ऐसा कर रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में शहर में ड्रेनेज की दिक्कत होगी और कहीं आग की समस्या होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाएगी. एक अन्य मांग के मुताबक स्थानीय आरटीओ के नाम पर कुछ ऑटो मोबाइल डीलर पेशेवर तरीके से लोगों से पैसे ठग रहे हैं. इस मामले की जांच कर इन ऑटो मोबाइल डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये. इस संदर्भ में नगर कांग्रेस की तरफ से स्थानीय होंडा एवं बजाज दो पहिया डीलरों से मिले
दस्तावेज भी साथ सौंपा गया है. इन तीन मांगों पर कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मौके पर नगर कांग्रेस सभापति सुदीप मिश्र के नेतृत्व में रस्मी रंजन साहू और बापूजी प्रधान मोहजूद थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
