भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र संसद की तर्ज पर चलेगा. विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद में जैसे बिना प्रश्नकाल के शून्यकाल, कार्यस्थगन प्रस्ताव आदि चल रही है, ऐसे ही ओडिशा विधानसभा में होगा. विधायक चार–चार फीट की दूरी पर बैठेंगे. दर्शक दीर्घा में भी विधायक बैठेंगे. संसद के विधायकों की सीट के आगे शीशा लगाया गया है, जो वरिष्ठ विधायक विधानसभा नहीं आ सकेगें, उन्हें पहले से सूचना देनी होगी. वे अपने घर, जिला मुख्यालय से वीसी के जरिये बैठ सकेंगे.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …